स्वाइन फ्लू वायरस :-
स्वाइन फ्लू से अब
तक कितनी ही जाने जा चुकी है कारण ये है कि हम इसके प्रति पूरी तरह से जागरुक नहीं
है! भारत में काफ़ी गाँवो में कैंप लगा कर स्वाइन फ्लू से बचने को और रोकने को जागरूक
किया जा रहा है!
स्वाइन फ्लू एक जुखाम है !
साधारण जुखाम और इसमें
ये फर्क है की स्वाइन फ्लू में बहुत थकावट, छाती में घुटन, तेज़ बुखार, उलटी समेत अन्य
लक्षण होते है ! स्वाइन फ्लू में मुँह को ढक कर रखना पड़ता है और साफ़ सफाई पर विशेष
ध्यान देना चाहिए !
स्वाइन फ्लू को रोकने के कुछ देसी नुस्खे: -
- स्वाईन फ्लु रोधी काढ़ा :
आवश्यक घटक :- 7 ईलाईची + 7 लौंग + 7 तुलसी
के पत्ते + 1 छोटा
तुकड़ा अदरक + 1 टुकड़ा दालचीनी
+ 1/4 टेबल स्पुन हल्दी + 1/4 टेबल
स्पुन काला नमक
+ 4 कप पानी !
निर्माण विधी :- उपरोक्त
सभी घटको को
दिये गये मापानुसार
4 कप पानी मे
इतना उबाले कि
पानी एक कप
रह जाय तत्पश्चात
तैयार काढ़े को
छानकर एक शीशी
में भर ले
और प्रातः कालीन
क्रिया से निवृत
होकर भूखे पेट
दो-दो चम्मच
तीन दिन तक
सेवन करे व
अपने परिजनो को
भी कराये।
- स्वाईन फ्लु रोधी नुस्खा :
आवश्यक घटक :- ईलाईची
+ लौंग
+ कपूर !
निर्माण विधी :- उपरोक्त
सभी घटको को बराबर
मात्रा में एकसाथ पीस ले और इनका आटा बना कर एक साफ़ कपडे में बांध ले! अब इसे दिन में
4-5 बार सूंघे !
स्वाइन फ्लू का वायरस
पास नहीं आएगा ! Toll Free for swine flu: 1800 2332 510
पोस्ट पड़ने क लिए धन्यवाद
!
0 comments:
Post a Comment