लोगों को हमारे देश से कुछ सीखना चाहिए, यहां सस्ते-मंहगे की बात नहीं है, बल्कि ये लोगों की कला, उनकी रचनात्मकता है जो वो इतनी चीजों को जोड़कर कोई काम की चीज़ बना देते हैं ! जिसका इस्तेमाल हम रोज़मर्रा के कामों में आसानी से कर सकते है !
अब लैपटॉप गर्म नहीं होगा
जुगाढ़
कोई सीट ही ले गया
अब आप निश्चिंत होकर मंदिर जा सकते है
3Rd अंपायर
रिमोट नहीं है
बाइक चलाने का अब मजा आएगा
दोनों कमरो में हवा जाएगी
शेविंग तो करनी ही है भाई
कोई ढक्कन ले गया पर चिंता की कोई बात नहीं
देसी जुगाढ़
देसी फवारा
काम के साथ मजा भी
मेरे डैड दी मारुती केहन्दी होर घूमना
दिन में मोटर और रात में मोटरसाइकिल
कार चलने का मजा
खतरों के खिलाड़ी
इस दूध में आयरन की शक्ति है
लड़के कभी रोते नहीं
गर्म पानी चाहिए
असली उजाला तो बटन दबाने के बाद होगा
अब ठंडा रहेगा
बार बार किचन में कौन जाये
इसने तो बुलेट को भी पीछे छोड़ दिया
मछर पी के टून हो कर सो जायेंगे
देसी कूलर
विकेट की जरूरत ही नहीं
कभी साइकिल को मॉडिफाइड किया
गर्मी आ गयी भाई
ट्रैकर का काम आसान कर दिया
नया NIKE ब्रांड
अगर टंकी नहीं है तो
नई पल्सर
0 comments:
Post a Comment