यार दुनिया बहुत बड़ी
है और साली
जितनी बड़ी है,
उतनी ही अजीब
भी ! कुछ लोग
दुनिया में रह
रहे बंदों को
देखकर जीते रहते
हैं बाकि कुछ
ऐसे भी हैं
जिनकी हरकतें देखकर
लोगों के चेहरे
पर हंसी आ
जाती ! ये हंसी
किस बात पर
होती है ये
मैं नहीं जानता,
पर ये फोटो
देखने के बाद
अगर आपको भी
हंसी न आये
तो कहना !
1. बाइक जो बस
को खींचे
2. ये तो बाबा रामदेव को पीछे छोड गए
3. बॉडी बिल्डिंग
4. खा ले मेरी जान
5. गोलगप्पे का अपना ही स्वाद है यार
6. भाग साले
कैसी रही...............
0 comments:
Post a Comment