Thursday, 30 April 2015

क्या थे हमारे बचपन के क्रिकेट रूल्स ?? Childhood's Cricket Rules

बचपन के क्रिकेट रूल्स :-

  • आठ ईंटो की विकिट होगी |
  • पहली ट्राई बॉल होगी।
  • जो बाउंडरि से बाहर बॉल फेकेगा;वो खुद वापस लेके आएगा।
  • बैटिंग टीम अम्प्यारिंग करेगा।
  • दिवार को डायरेक्ट लगा तो सिक्स;बॉल बाहर गयी तो आउट।
  • आखरी बैट्समैन अकेला बैटिंग कर सकता है।
  • जो बिच में गेम छोडेगा;उसे कल नहीं खिलायेंगे
  • जो बाहर बॉल फेखेगा;खुद लायेगा; नहीं मिली तो खरीद कर लायेगा।
  • छोटे बच्चे सिर्फ fielding करगे; उनको लास्ट में खिलाएगे।
  • जब अन्धेरा हो जायेगा तो बॉल स्लो कराई जाएगी।
  • दिवार को लग कर केच हुआ तो"नोट आउट"


* तीन बॉल लगातार वाइड कि तो ऑवर कैन्सिल ।
* जो जितेगा वो अगली बार पहले बैटिंग करेगा।
* कीपर अगर आगे से पकडेगा तो आउट नही होगा no बॉल होगी।
* बैटिंग नही आई तो no फिल्डींग
तीन बॉल से ज्यादा पर रन नही बना तो रिटायर।
* अगर ऍम्पायर की बात नहीं मानी तो देखने वाले का फैसला अंतिम होगा।
* मैच के दौरान अगर घर से बुलावा गया तो जा सके है पारी नहीं कटेगी।

* जिसका बैट होगा ओपनिंग वही करेगा


0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More