सिलेंडर
सस्ता हो गया 103.5 रूपये....
चीनी
39 से 29 हो गयी.....
चावल
105 से 65 हो गया....
पेट्रोल
73 से 56 हो गया....
डॉलर
70 से 60 हो गया....
सारी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी, जिससे टाइम पे जल्दी काम हो सके और घूसखोरी कम हो सके!
डीजल
12 रूपये कम हो गया...
महंगाई
पिछले 7 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई..
सरकारी
बाबू टाइम पे ऑफिस जाने लगे...
देश का मान सम्मान दुनिया में बढ़ने लगा....
पाकिस्तान डरने लगा....
बाहर से आयात कम हो गया। सभी वस्तुएं देश में बनने लगी.....
घरेलु व्यापार को संरक्षण मिल गया.....
पुराने
घिसे पिटे अंग्रेज़ों के बनाये क़ानून खत्म होने लगे.....
रेलवे का आधुनिकीकरण शुरू हो चुका है। (जैसे लम्बी दूरी की पैसेंजर गाड़ियों में स्टेशन आने की
सूचना का प्रसारण शुरू हो गया. बिलकुल मेट्रो की तरह)!
गैस कंपनियों की भी पोर्टेबिलिटी शुरू हो गयी.....
किसान विकास पत्र फिर शुरू हुए......
नए स्वरूप के साथ आयकर की सीमा 2.5 लाख हुई
जन धन योजना से बैंको और कम खर्च में जीने वालों का फायदा और बीमा अलग.
प्रधानमंत्री सुकन्या योजना से बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 6 लाख
ये तो कम से कम वो बातें हैं, जिनका प्रभाव पूरे देश पे पड़ रहा है और सभी काम साधारण आदमी तक पहुँच चुके है. सिर्फ कागजी नहीं!
और अभी तो सिर्फ नौ महीने ही हुए है. बहुत दिन पड़े हैं, हर दिन काम हो रहे है!
अब मोदी जी के नेतृत्व में ये भी जाने..
1. अमेरिका भी जय हिन्द कहना सीख गया.
2. चीन भी चहकना भूल गया....
3. ईराक से सभी 38 नर्स सकुशल आ गयी...
4. ईराक से 378 भारतीय सुरक्षित वापिस आ गए....
5. देवयानी खोब्रागड़े अमेरिकी जेल का चक्कर लगाने से बची....
6. श्रीलंका में भारत के मतलब की सरकार आई.....
7. भूटान, बर्मा, नेपाल फिर से मित्र बने.....
8. तेजस विमान भारत की उपलब्धि बना 40 % स्वेदशी तकनीक के साथ...
9. दाऊद पाकिस्तान से फिर भागा. खालिस्तानी आतंकवादी कैनेडा में पकड़ा गया. यहाँ तक कि
दाऊद का भाई भी पकडा जा चुका है.....
10. आई बी और रॉ को फिर से छूट मिली....
11. कश्मीरी गद्दारों को और आतंकवादियों को भी डूब के मरने से बचाया...,
12. UN का भारत-पाकिस्तान संधि के लिए बनाया गया. दिल्ली का दफ्तर बंद किया, जिसका सालाना खर्च 50 करोड़ था.....
13. पाकिस्तान की कश्मीरी गद्दार अलगाववादियों के साथ पिकनिक खत्म की.
14. जापान दो अरब का, चीन 2100 करोड़ का, अमेरिका भी लगभग इतना ही निवेश करेगा, वो भी हमारी शर्तों पर....
15. मित्र देशो के साथ Visa On Arrival शुरू हुआ.....
16. NRI मित्रों को वीसा की तकलीफों से मुक्ति मिली...
17. आतंकवादी घटनाएं कम हुई। आतंकवादियों की देह-मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया....
18. सेना को नए हथियार मिले। कई स्वदेशी युद्धपोत सेना में शामिल हुए....
19. "श्रीमद भगवद गीता जी" का प्रसार करने वाला पहला प्रधानमंत्री। वैष्णों देवी तक की सीधी यात्रा!
20. बनारस को देश की सांस्कृतिक राजधानी बनाया (सड़ा और गंदा रहने वाला अस्सी घाट और अन्य सभी घांट वापिस अपनी पहचान स्थापित करने लगे
21. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.78 अरब डॉलर से बढ़ गया.....
22. पाकिस्तान और भारत को नोटों के लिए कागज़ देने वाली कम्पनी को बैन किआ ये तो वो काम हैं, जो हो चुके हैं, मोदी जी ने कर दिए हैं!
23. कश्मीरी पंडितो को वापिस उसका हक़ दिलाना, उनके लिए अलग घर बना के सरकार देगी !
एक ऐसा प्रधानमंत्री, जो दिन रात सिर्फ और सिर्फ देश के लिए सोचता है, जीता है. जिसके पास अपना कुछ भी नहीं, जिसके परिवार के लोग आज भी साधारण सा जीवन जीते हैं ! जो विरोधियों की गालियां सुनता है, अपनों के ताने सेह्ता है. फिर भी अपने उदेश्य से भटकता नहीं, बस सुखद परिणाम देता चला जाता है! अब धीरे धीरे हमारा भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हो रहा है !